तेज प्रताप यादव ने BJP पर फोड़ा ठीकरा, बोले- भाजपा ने तोड़ा है पुल
भागलपुर: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल (Aguwani-Sultanganj bridge) के गिरने पर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का बयान आया है। अगुवानी-सुल्तानगंज पुल गिरने का ठीकरा तेज प्रताप ने भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि पुल को भाजपा ने तोड़ा है।
बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात की। उन्होंने भागलपुर के अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने का जिम्मेदार भाजपा को ठहराया है। उन्होंने कहा कि पुल को भाजपा ने तोड़ा है हम पुल बना रहे हैं और वे यानी भाजपा इसे गिरा रहे हैं।
बता दें, बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज को खगड़िया (अगुवानी) से जोड़ने वाला पुल निर्माणाधीन था। यह रविवार शाम 6:15 बजे अचानक भरभराकर गिर गया। अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु का कुछ हिस्सा गंगा नदी में समा गया। 1710.77 करोड़ रुपये की लागत से एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन (SP Singla Construction) कंपनी इस पुल को बना रही है। पुल के 170 से अधिक स्पैन ढह गए। अगुवानी की ओर से पिलर संख्या 12, 11, 10 और 9 का आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया। पिलर संख्या 12, 11 और 10 एक-दूसरे से लिवर से जुड़े थे।