लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस 23 से निरस्त
लखनऊ: लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को पर्याप्त यात्री न मिलने की वजह से 23 नवम्बर से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया गया है। इसके पहले गत 14 नवम्बर को भी पर्याप्त यात्री नहीं मिलने इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया था।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 23 नवम्बर से अगले आदेश तक लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद
23 नवम्बर से तेजस एक्सप्रेस में प्रतिदिन सिर्फ 20 से 25 यात्रियों ने ही बुकिंग कराई थी। कम यात्री होने की वजह से आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड को 23 नवम्बर से ट्रेन को निरस्त करने के लिए पत्र लिखा था।
गौरतलब है कि मार्च में कोरोना संक्रमण के चलते जब ट्रेनों का संचालन बंद हुआ तो तेजस एक्सप्रेस पर भी विराम लग गया। पिछले महीने ही तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।