तेजस्वी के बेटे का नामकरण, दादा लालू यादव ने रखा ‘इराज’ नाम; खुद पोस्ट कर बताया मतलब

Tejashwi Yadav Son Name: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनकी पत्नी राजश्री (Rajshri) मंगलवार को दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। राजश्री ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। वहीं, इसी बीच लालू यादव और राबड़ी देवी ने अपने पोते का नामकरण किया है। उन्होंने अपने पोते का नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है।
लालू यादव ने रखा अपने पोते का नाम
लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “तो हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने ‘इराज’ रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है।” उन्होंने आगे लिखा, “कात्यायनी का जन्म नवरात्रि की शुभ अष्टमी तिथि पर हुआ था और यह नन्हा बालक बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिन मंगलवार को जन्मा है, इसलिए उसका नाम ‘इराज’ रखा गया है। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! मां और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं।”
परिवार के एक सदस्य के अनुसार, राजश्री पिछले कुछ दिनों से कोलकाता के जिस निजी अस्पताल में भर्ती थीं, वहीं शिशु का जन्म हुआ। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मंगलवार को अस्पताल जाकर यादव से मुलाकात की।