राज्यस्पोर्ट्स

तेजिंदर पाल सिंह को मिला ओलंपिक टिकट, साथ में तोड़े ये रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में खेले जाने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए स्टार एथलीट तेजिंदर पाल सिंह ने टिकट हासिल किया. तेजिंदर को ओलंपिक क्वालीफाई करने के लिए 21.10 मीटर के थ्रो की दरकार थी और उन्होंने पटियाला में हुई इंडियन ग्रां प्री में 21.49 मीटर का थ्रो लगाकर अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एशियाई रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा.

इससे पहले एशियाई रिकॉर्ड साउदी अरब के सुल्तान अब्दुल मजीद के नाम था. तेजिंदर ने इस चैंपियनशिप में तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास में क्रमश: 21.28 मीटर, 21.12 मीटर, 21.13 मीटर दूर गोला फेंका था. ये सभी कोशिश ओलंपिक क्वालीफिकेशन से ज्यादा थी. पंजाब के इस एथलीट ने सऊदी अरब के सुल्तान अब्दुलम अल हेब्शी के 12 वर्ष पुराने एशियाई रिकार्ड को भी तोड़ा.

हेब्शी ने 2009 में 21.13 मीटर दूर गोला फेंक रिकार्ड बनाया था. इस खेल का पिछला भारतीय रिकॉर्ड भी 26 वर्ष के तूर के नाम ही था जिन्होंने 2019 में 20.92 मीटर की दूरी तय की थी.

तेजिंदर ने कॉम्पिटिशन के बाद बोला कि, मैं पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके खुश हूं. ये एशियाई और राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. ओलंपिक क्वालीफाई करने पर मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं क्योंकि मैं 21.20 मीटर से 21.40 मीटर तक गोला फेंक रहा था.

हालांकि उनका उनका रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन डोप टेस्ट के अधीन है. दरअसल राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के डोप नियंत्रण अधिकारी एनआईएस-पटियाला में इस एक दिवसीय आयोजन के दौरान मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button