नई दिल्ली: देश में ज्ञानवापी मस्जिद मामले के बाद सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। इन सब के बीच तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंदी एसके (Telangana BJP Chief Bandi SK) ने ओवैसी को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि कहीं भी मस्जिद परिसर की खुदाई की जाती है, वहां शिवलिंग मिलते हैं।
बीजेपी नेता ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को चुनौती देते हुए कहा कि हम राज्य में सभी मस्जिदों को खोदेंगे। अगर शव बरामद हुए हैं, तो आप (मुसलमान) इसका दावा करें। जबकि अगर शिवम (शिवलिंग) मिल जाए, तो इसे हमें सौंप दें। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या आप इसे स्वीकार करेंगे?
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अगर रामराज्य आता है तो हम उर्दू भाषा पर पूरी तरह से बैन लगा देंगे। साथ ही कहा कि भारत में जहां भी बम धमाके होते हैं, वो इसलिए क्योंकि मदरसे आतंकियों के लिए ट्रेनिंग सेंटर बने हुए हैं। इसलिए हमें उनकी पहचान करनी पड़ेगी। दरअसल करीमनगर में एक विशाल ‘हिंदू एकता यात्रा’ को संबोधित करते हुए तेलंगाना भाजपा प्रमुख ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला है।