राजनीति
राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीसरा मोर्चा खड़ा करने के जुगाड़ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, विपक्षी नेताओं से कर रहे मुलाकात
तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इन दिनों तीसरा मोर्चा खड़ा करने की जुगाड़ में लगे हुए हैं. इसको लेकर उन्होंने बैठक भी की हैं और कई नेताओं के साथ मुलाकात भी करने वाले हैं. दरअसल जुलाई के महीने में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले वो इस मार्चे को खड़ा करना चाहते हैं और राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार को चुनौती देना चाहते हैं. खबर के मुताबिक केसीआर विपक्षी नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और वो एनडीए के साथी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भी इस मोर्चे में शामिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।