टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-कोरोना टेस्ट को व्यवसाय न बनाए प्राइवेट लैब

हैदराबाद: तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंदर ने मंगलवार को कहा कि प्राइवेट लैब्स को व्यावसायिक दृष्टिकोण से कोरोना वायरस (COVID-19) टेस्ट नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस गंभीर स्थिति में, प्राइवेट लैब्स को व्यावसायिक दृष्टिकोण से कोरोना वायरस टेस्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इसे व्यवसाय बनाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। सामान्य टेस्ट और कोरोना वायरस टेस्ट में बहुत अंतर होता है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, ‘आपको कोरोना वायरस का टेस्ट कराने आ रहे व्यक्ति को सलाह देनी चाहिए कि टेस्ट रिपोर्ट आने तक आइसोलेट रहे। यह कहकर खुद की मार्केटिंग न करें कि आप घर आ कर  या किसी अन्य तरीके से टेस्टिंग करेंगे। ‘

पीपीइ किट का इस्तेमाल करें लैब टेक्नीशिन

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने लैब टेक्नीशियन को सलाह दी कि वे कोरोना के प्रसार को सीमित करने के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन किट (पीपीइ) का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि लैब टेक्नीशियन को पीपीइ किट का इस्तेमाल करना चाहिए, नहीं तो वे संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। 

तेलंगाना में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 9,553 

तेलंगाना में सोमवार को 879 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 9,553 हो गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटेन के अनुसार यहां 5,109 एक्टिव केस है। 4224 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं। 219 लोग मंगलवार को डीस्चार्ज हुए। इस दौरान तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत की खबर आई। राज्य में अब तक 220 लोगों की मौत हो गई है। 

भारत में अब तक 4,56,183 मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 15,968 नए मामले सामने आए और 465 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,56,183 है, जिनमें 1,83,022 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 2,58,685  मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं और 14,476 लोगों की मौत हो गई है। 

Related Articles

Back to top button