टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

तेलंगाना: ड्रग्स की बड़ी खेपें पकड़ाई, 9 करोड़ केश के साथ 2 आरोपी भी गिरफ्तार

नई दिल्ली. तेलंगाना (Telangana) से मिल रही एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के राचकोंडा में ड्रग्स जब्त की गई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि, अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स पेडलिंग रैकेट का भंडाफोड़ कर 8।5 किलो ड्रग्स और 9 करोड़ केश बरामद किए गए है। वहीं साथ ही मामले में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि इससे पहले लगभग 2 साल पहले, क्राइम ब्रांच ने अपनी गिरफ्त में आए 5 आरोपियों से 70 करोड़ रुपए की 70 किलो MDMA ड्रग्स बरामद की थी। इनके पास से 13 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए थी। ये आरोपी तेलंगाना और मप्र के रहने वाले थे।

वहीं बीते 7 नवंबर को CBI ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पोलैंड के एक नागरिक को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 6 किलो हेरोइन मिली है, जिसकी अनुमानित कीमत 18 करोड़ रुपये बताई जा रही थी। CBI न्र बताया था कि, गिरफ्तार किया गया पोलिश नागरिक जसिंकी आंद्रेजेज विस्लॉ है जो इथियोपिया के रास्ते जिम्बाब्वे से आ रहा था।

Related Articles

Back to top button