व्यापार

रोजगार पाने वाले दूसरों को भी रोजगार मेला योजना के बारे में बताइएः सीतारमण

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोजगार मेला योजना के तहत नौकरी पाने वालों को सलाह दी है कि वे दूसरे लोगों को भी इस योजना के फायदे बताएं। सीतारमण ने चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 250 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए।

वित्त मंत्री ने मंगलवार को डाक विभाग, रेलवे, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, पेट्रोलियम और रक्षा सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नई भर्तियों के लिए करीब 250 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक कदम है।

निर्मला सीतारमण ने नवनियुक्त लोगों से बात करते हुए कहा कि आप अपने परिवार के अलावा अन्य लोगों को भी रोजगार मेला योजना के फायदे बताएं और उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए कहें। वित्त मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के साथ सेल्फी भी ली। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज देशभर के सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया है।

Related Articles

Back to top button