मनोरंजन

तेलुगू अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी का हृदयाघात से निधन

अमरावती : तेलुगू फिल्मों के मशहूर ऐक्टर जयप्रकाश रेड्डी का हार्ट अटैक से निधन हो गया (Jayaprakash Reddy, the famous actor of Telugu films, died of a heart attack.)। जयप्रकाश रेड्डी ने तेलुगू सिनेमा और थिएटर में बहुत सारी यादगार भूमिकाएं निभाई थीं। (Jayaprakash Reddy played many memorable roles in Telugu cinema and theater.) उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू सहित अनेक मशहूर हस्तियों ने शोक जताया है।

तेलुगू फिल्मों के मशहूर ऐक्टर जयप्रकाश रेड्डी का आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में मंगलवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया (Jayaprakash Reddy, the famous actor of Telugu films, died on Tuesday in Guntur district of Andhra Pradesh due to heart attack.)। रेड्डी 74 साल के थे। जयप्रकाश रेड्डी कॉमिडी और कैरक्टर ऐक्टर के तौर पर तेलुगू सिनेमा में काफी मशहूर थे। तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू ने भी रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। (Telugu Desam Party chief N Chandrababu Naidu also condoled the death of Reddy.) आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘जयप्रकाश रेड्डी गुरु के निधन से तेलुगू सिनेमा और थिअटर ने अपना एक हीरा खो दिया। कई दशकों तक उनकी अलग-अलग भूमिकाओं ने हमें अनेक सिनेमाई यादें दी हैं। इस दुख की घड़ी में उनकी फैमिली और दोस्तों के लिए मेरा दिल दुख से भर गया है।’

गौरतलब है कि जयप्रकाश रेड्डी ने अपनी करियर फिल्म ‘ब्रह्मपुत्रुडु’ से किया था। (Significantly, Jayaprakash Reddy did his career with the film ‘Brahmaputrudu’.) इसके अलावा प्रेमिचुकुंदम रा, गब्बर सिंह, चेन्नाकेशवारेड्डी, सीथाया और टेंपर जैसी अनेक मशहूर फिल्मों में रेड्डी ने यादगार भूमिकाएं निभाई थीं। जयप्रकाश रेड्डी अल्लागड्डा जिले के रहने वाले थे और फिल्मों में अपने रायलसीमा वाले खास लहजे में बोलने के कारण मशहूर थे।

Related Articles

Back to top button