अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

जमातियों की सूचना देने पर मिलेगा दस हजार का इनाम

बुलंदशहर: दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के हजारों सदस्यों ने हिस्सा लिया था। बड़ी संख्या में मरकज से लौटे लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। राज्य सरकारें लगातार ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा कर उन्हें क्वारेंटाइन कर रही हैं और उनके टेस्ट कराए जा रहे हैं। इसके बावजूद तमाम लोग ऐसे हैं जो अभी भी छिपे हुए बैठे हैं और मरकज में शामिल होने की जानकारी नहीं दे रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की कोशिशों को धक्का लग रहा है। इन्हीं सब को देखते हुए बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मरकज से लौटे जमातियों के बारे में सूचना देने पर इनाम देने की घोषणा की है।

बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना देने वालों को दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। एसएसपी के मुताबिक निजामुद्दीन मरकज में शामिल कई लोग ऑफिशियल चैनल से आए थे। हमने उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया। इसके अलावा कई लोग ऐसे थे जो क्वारेंटाइन होने के डर से जानकारी छिपा रहे थे। हमने उन्हें डोर-टू-डोर सर्च करके क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा और उनके टेस्ट कराए गए।

अब हमें सूचना मिल रही हैं कि बुलंदशहर में ऐसे और भी लोग हैं, जो मरकज में गए और आने के बाद पुलिस को इस बारे में सूचित नहीं किया है। वे लोग अभी भी छुपे हुए हैं। एसएसपी ने कहा कि ऐसे लोगों को के बारे में हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी मरकज से लौटे जमात के सदस्यों के बारे में जानकारी हो तो वह अपर पुलिस अधीक्षक नगर मोबइल नंबर 9454401023 व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मोबाइल नम्बर 9454401024 पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति को दस हजार का ईनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी।

Related Articles

Back to top button