राज्यस्पोर्ट्स

अगस्त में निकाला जाएगा आईपीएल की दो नई टीमों का टेंडर

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करने की चर्चा के बीच बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में दो नई टीमों को जोड़ने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया. इस ब्लूप्रिंट में नई टीमों के अलावा प्लेयर्स के रिटेशन नियम, मेगा ऑक्शन, पर्स की सैलरी बढ़ाने और ताजा मीडिया राइट्स के टेंडर जैसे मुद्दे भी हैं.

अगस्त के महीने में आईपीएल की नई टीमों के लिए टेंडर निकाला जाएगा और अक्टूबर तक इसकी प्रकिया पूरी होनी की उम्मीद है. इसके बाद इस दिसंबर में मेगा ऑक्शन भी हो सकता हैं.

एक अंग्रेज़ी अखबार के अनुसार, बीसीसीआई आईपीएल में दो नई टीमों को जोड़ने के लिए इस वर्ष अगस्त में टेंडर निकालेगा और अक्टूबर के बीच में नई टीमों की घोषणा होगी. इसमें कोलकाता के संजीव गोयनका ग्रुप, द अडानी ग्रुप, ऑरोबिंदो फार्मा लिमिटेड और टोरेंट ग्रुप ने नई टीमों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.

बीसीसीआई की फ्रेंचाइजियों की पर्स सैलरी बढ़ाने की भी योजना है और पर्स सैलरी 85 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ की जाएगी. इसके साथ 2024 के सीजन से पहले अगले तीन वर्ष में पर्स सैलरी 90 से 95 करोड़ और 95 से 100 करोड़ की जाएगी.

फ्रेंचाइजी को कम से कम 75 फीसदी पर्स को सैलरी पर खर्च करना होगा. बीसीसीआई प्लेयर्स को रिटेन करने के नियमों में भी कुछ बदलाव करेगी और हर टीम को चार खिलाड़ी रिटेन करने होगे. फ्रेंचाइजी या तो 3 भारतीय और एक विदेशी प्लेयर को रिटेन कर सकेगी या फिर दो भारतीय प्लेयर और 2 विदेशी प्लेयर को.

ये भी पढ़े : यूएई में आईपीएल होने से पहले बीसीसीआई निपटाना चाहता है ये काम

तीन प्लेयर को रिटेन करने पर फ्रेंचाइजी के पर्स सैलरी में 15 करोड़, 11 करोड़ और 7 करोड़ रुपये कम होंगे. वहीं, दो प्लेयर को रिटेन करने की स्थिति में 12.5 करोड़ और 8.5 करोड़ पर्स सैलरी से कट जाएंगे. एक खिलाड़ी को रिटेन करने पर 12.5 करोड़ की कटौती होगी इसके साथ बीसीसीआई बड़े मीडिया राइट्स ऑक्शन की भी तैयारी कर रहा है. जिसके लिए जनवरी 2022 में टेंडर जारी हो सकता है.

Related Articles

Back to top button