लखनऊ। शीर्ष वरीय यूपी की शांभवी तिवारी और तनुश्री पाण्डेय की हार के साथ आल इंडिया (अंडर-16 व अंडर-18) चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में बालिका अंडर-18 सिंगल्स सेमीफाइनल में हार से इस आयु वर्ग में मेजबान की चुनौती खत्म हो गयी। लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी एसडीएस अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में बालिका अंडर-18 डबल्स में हालांकि यूपी का खिताब पक्का हो गया है। इस वर्ग के सेमीफाइनल में यूपी की तनीषा व शांभवी और यति व तनुश्री की जोड़ी ने जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है।
बालिका अंडर-18 डबल्स में यूपी की जोड़ियो में होगी खिताबी टक्कर
बालिका अंडर-18 सिंगल्स के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की चवन पारी ने शीर्ष वरीय शांभवी तिवारी (यूपी) को 6-4, 6-3 से हराकर तगड़ा उलटफेर किया जबकि दूसरी वरीय बी.चाहना (तेलंगाना) ने तनुश्री पाण्डेय (यूपी) को 7-6(5), 6-0 से हराया।
अंडर-18 डबल्स मुकाबलों में बालक वर्ग के सेमीफाइनल में अणर्व व कनिष्क ने देवांश व तौरूस को 6-3, 6-4 से और वैभव व प्रांजल ने सिद्धांत व मोहित को 7-5, 4-6(10-4) से और बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में तनीषा व शांभवी ने चाहना व हर्षाली को 6-3, 6-4 से और यति व तनुश्री ने पारी व शचि को 4-6, 6-2, 6-1 से हराया।
बालक अंडर-18 क्वार्टर फाइनल में यूपी के शीर्ष वरीय वैभव सिंह बिष्ट व दक्ष कुमार नेे जीत दर्ज की। शीर्ष वरीय वैभव सिंह बिष्ट ने आठवीं वरीय तौरूस रावत (उत्तराखंड) को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया जबकि दक्ष ने यूपी के ही समित केसरी को 6-1, 6-2 से मात दी। दूसरी वरीय प्रांजल तिवारी (मध्य प्रदेश) ने सातवीं वरीय आरोन सैमुअल्स (यूपी) को 7-5, 6-0 से हराया। महाराष्ट्र के सिद्धांत भवनानी भी जीत दर्ज करने में सफल रहे।
बालक अंडर-16 क्वार्टर फाइनल में छठीं वरीय दक्ष कुमार ने यूपी की चुनौती कायम रखते हुए तीसरी वरीय देवांश वर्मा (यूपी) को 6-1, 6-1 से हराया जबकि शीर्ष वरीय अणर्व मजूमदार (पश्चिम बंगाल), पांचवीं वरीय कनिष्क पाण्डेय (तेलंगाना) और दूसरी वरीय तौरूष रावत (उत्तराखंड) भी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए। बालिका अंडर-16 क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीय यूपी की अमीषा शुक्ला ने एनएम हर्षाली (महाराष्ट्र) को 6-3, 6-3 से और दूसरी वरीय शांभवी तिवारी (यूपी) ने सातवीं वरीय यशिता सिंह (यूपी) को मातदी।