टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ऐसे कोरोना से उबरी, ट्वीट से साझा किया अनुभव
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस की चपेट में कई स्पोर्ट्स स्टार आ चुके है. इसका शिकार भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी हुई थी. इसकी जानकारी खुद सानिया ने ट्वीट करके दी कि माह की शुरुआत में कोरोना की चपेट में आयी थीं लेकिन अब वो ठीक हो गयी हैं. 34 वर्षीय सानिया मिर्जा ने बोला कि उनमें खतरनाक वायरस के कोई गंभीर लक्षण नहीं थे लेकिन बेटे से दूर रहना तकलीफ देह था.
उन्होंने बोला कि मैं आइसोलेशन में थी और दो साल के बच्चे और फैमिली से दूर रहना दिक्कत भरा था. छह बार की इस ग्रैंड स्लैम विजेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, एक सूचना, जो पिछले एक वर्ष से चल रहा है. मैं भी कोरोना पॉजिटिव हुई थी. ऊपर वाले की दया से अब स्वस्थ और ठीक हूं. मैं अपना अनुभव साझा करना चाहती थी.
सानिया मिर्जा ने बोला कि सभी सावधानी बरतने के बावजूद वो वायरस का शिकार हुई थी. उन्होंने बोला कि ये वायरस मजाक नहीं है. मैं जितना संभव था, सभी सावधानियों को बरत रही थी लेकिन संक्रमण का शिकार हो गयी थी. आप अपने दोस्तों और परिवार की रक्षा के लिये हम सब को कुछ करना चाहिए. मास्क पहनें, अपने हाथ धोएं और अपने तथा अपने करीबी लोगों की रक्षा करें. हम इसमें में आपके साथ हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos