टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर: नुपूर शर्मा मामले के किश्तवाड़ में तनाव, एहतियातन लगा कर्फ्यू, इंटरनेट भी बंद

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार पूर्व BJP नेता नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में बीते गुरुवार को जम्मू (Jammu) के भद्रवाह (Bhadrwaah) में दो समुदायों के आमने-सामने आने और विरोध प्रदर्शन से भयंकर तनाव उत्पन्न हो गया। इसके चलते देर रात तक लोग सड़कों पर उतर चुके थे। वहीं तनाव के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती भी की गई है। इसके साथ ही एहतियात के तौर पर, जिला प्रशासन ने किश्तवाड़ जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है और यहां की इंटरनेट सेवाएं भी फिलहाल निलंबित कर दी गई हैं।

गौरतलब है कि, जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में आज एहतियात के तौर पर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। यह जानकारी जिला प्रशासन ने दी। वहीं इसके साथ ही यहां पूरे चिनाब वैली डोडा, किश्तवाड़ व रामबन में मोबाइल इंटरनेट सेवा देर रात ठप कर दी गई। फिलहाल यहां स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। साथ ही लोगों से आज अपने घरों में ही रहने की अपील हो रही है।

दरअसल नुपूर शर्मा मामले को लेकर बीते गुरूवार को विशेष पक्ष के लोगों ने वीभद्रवाह में एक धर्मस्थल से दूसरे समुदाय के खिलाफ तल्ख और सख्त टिप्पणियां कीं। जिसकी जानकारी मिलने पर दूसरे समुदाय के लोग भी जम कर भड़क गए और दोनों पक्षों के बीच एक भयंकर टकराव की स्थिति भी पैदा हो गई।

इसके जवाब में प्रशासन का कहना है कि, जिला प्रशासन डोडा ने भद्रवाह में विरोध प्रदर्शन और कुछ सांप्रदायिक मुद्दे पर तनाव के बाद अब पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं उनका यह भी कहना था कि, यहां जो कोई कानून अपने हाथ में लेगा, उसे बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button