अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्यवाराणसी

चौबेपुर बराई में निवर्तमान बीडीसी की हत्या को लेकर गांव में तनाव, फोर्स तैनात

चौबेपुर बराई में निवर्तमान बीडीसी की हत्या को लेकर गांव में तनाव, फोर्स तैनात

वाराणसी : चौबेपुर थाना क्षेत्र के बराई गांव में निवर्तमान ब्लॉक क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और भाजपा कार्यकर्ता की विवाद में पीट-पीटकर हुई हत्या की घटना से तनाव देखते हुए वहां फोर्स तैनात कर दी गई है। इस मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी में जुट गई है। वहीं, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भी आरोपितों को शीघ्र पकड़ने के लिए पुलिस अफसरों को ​निर्देश दिए हैं।

बराई गांव में होली खेलने को लेकर गांव के ही युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया। एक पक्ष के युवक गोलबंद होकर निवर्तमान बीडीसी राजू राजभर (35) के घर पर पहुंचे और गाली देने लगे। उस समय राजू अपने घर में सो रहा था। युवकों के लगातार गाली-गलौज से तंग आकर राजू की पत्नी ने उसे जगाकर पूरे मामले की जानकारी दी।

परिजनों का आरोप

राजू घर के बाहर आया तो पहले से गोलबंद युवकों ने उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया। यह देख परिवार के सदस्य बीच-बचाव के लिए आए तो युवकों ने उन्हें भी पीटा गया। राजू की पत्नी सुनीता देवी दौड़कर वहां पहुंची तो युवकों ने उसे भी नहीं छोड़ा। सभी को मारपीट कर घायल करने के बाद युवक उसे धमकाते हुए भाग निकले।

जानकारी के अनुसार

राजू के साथ परिवार के घायल सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने राजू को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी घायलों से मिलने पहुंचे।

मंत्री ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस अफसरों से बातचीत की। आरोपितों को जल्द पकड़े जाने का आश्वासन मंत्री ने परिजनों को दी। इस मामले में गांव के ही विशाल पांडेय, सन्नी यादव, जितेंद्र यादव, कल्लू पांडेय, नितेश प्रजापति और सोनू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने विशाल पांडेय और नितेश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े:— एकता जैन ने किया ऑर्गेनिक रंगों के साथ होली वीडियो शूट

  1. !देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनलके लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button