मध्य प्रदेशराज्य

मुजफ्फरपुर में भयानक हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौके पर मौत…..6 घायल

मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रैक्टर और पिकअप वैन के बीच हुयी टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।

पिकअप वैन और ईंट से लदे ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिकअप वैन पर सवार लोग समस्तीपुर से पूजा-अर्चना करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान खेमाई पट्टी चौक के समीप पिकअप वैन और ईंट से लदे ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में पिकअप वैन पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये।दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के हरका मनसाही गांव निवासी बिंदा सहनी, उनके भाई चंदेव सहनी, बंधु सहनी और चुलबुल कुमारी के रूप में की गयी है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button