पंजाब

पंजाब में हुए भयानक हादसे ने छीनी परिवार की खुशियां, जीजा-साले की मौत

तपा मंडी: बरनाला-बठिंडा हाईवे पर मेहता कट के पास एक साइड में खड़ी मोटरसाइकिल में कार टकराने से जीजा-साले की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जरनैल सिंह पुत्र नछत्तर सिंह निवासी बुर्ज खालड़ा (लुधियाना) अपनी बहन के पास आया हुआ था। आज सुबह करीब 10 बजे जब जीजा-साला दवाई लेने के लिए बरनाला जा रहे थे तो मोटरसाइकिल रुक गया, तो साइड में खड़ा कर चैक कर रहे थे। तभी बठिंडा साइड से आते तेज रफ्तार वाहन ने खड़े मोटरसाइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।

दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मिनी सहारा क्लब और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में दूसरे व्यक्ति की पहचान गुरुमीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी घुड़ैली के रूप में हुई है, यह दोनों आपस में जीजा साला थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरनाला भेज दिया है तथा वाहन चालक फरार बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button