राज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, सुरक्षबलों ने बरामद किया हथियारों का जखीरा

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर (ammu and Kashmir) में आतंकी ठिकाने (terrorist bases) का भंडाफोड़ हुआ है। सुरक्षाबलों (Security forces) ने यहां एक इलाके से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। फ़िलहाल अभी सर्च अभियान चल रहा है। वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना ने एक तलाशी अभियान के दौरान जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में हेरोइन, दो पिस्तौल और एक आईईडी बरामद किया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 मार्च को हैंगनीकूट में अवैध हथियारों और गोला-बारूद के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। यहां 2 मैगजीन और 75 राउंड के साथ एक एके 47 राइफल, 10 ग्रेनेड, 26 यूबीजीएल ग्रेनेड, 8 यूबीजीएल बूस्टर, 2 फ्लेम थ्रोअर, 5 रॉकेट शेल और 3 रॉकेट बूस्टर जब्त किए गए। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुरक्षाबलों की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी ठिकाना था। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। कश्मीर में धीरे धीरे आतंकवादियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। लगातार आतंकी के घर और प्रॉपर्टी पर कार्यवाई की जा रही है। संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है। वहीं सेना और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सर्च अभियान के दौरान आतंकवादियों का इनकाउंटर भी हो रहा है।

Related Articles

Back to top button