राज्यहिमाचल प्रदेश

जंगली बिल्ली का आतंक, अब तक 21 पहुंचे अस्पताल; सोते हुए लोगों को बना रही शिकार

देहरा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल में एक जंगली बिल्ली आतंक का पर्याय बन चुकी है. यह जंगली बिल्ली अब तक 21 लोगों को काट चुकी है. अब लोग रात को गर्मी से बचने के लिए घर के बाहर सोने से कतरा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, देहरा के ग्राम पंचायत बीहण में जंगली बिल्ली ने पिछले एक महीने से लोगों पर हमला कर दहशत फैला रखी है. यह बिल्ली रात में सो रहे लोगों को काट रही है, जिसके कारण अब तक 21 लोग घायल हो चुके हैं.

जंगली बिल्ली नंगल गांव में लोगों पर हमला कर रही है. यह बिल्ली रात में सो रहे लोगों के हाथ, पैर और अन्य अंगों को काट लेती है. घायलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसी घटना नहीं देखी. उधर, कुछ लोगों ने बिल्ली को देखा है, लेकिन उसका ठीक से पता नहीं चल पा रहा है. घायलों को सिविल अस्पताल डाडासीबा में इलाज दिया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि ग्रामीणों में जंगली बिल्ली का खौफ है. लोग रात में घर के बाहर निकलने से डर रहे हैं. कुछ लोग घर के अंदर भी जमीन पर सोने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीमें जंगली बिल्ली को पकड़ने के लिए अभियान चला रही हैं. विभागों ने लोगों को सतर्क रहने और रात में बाहर न निकलने की हिदायत दी है.

Related Articles

Back to top button