टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
आतंकी साजिश मामला – एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 14 जगहों पर तलाशी ली

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर आतंकी साजिश मामले में वहां 14 स्थानों पर तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, अनंतनाग, बडगाम और कठुआ जिलों में तलाशी अभियान चलाया गया।
यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के पाकिस्तान स्थित कमांडरों द्वारा अल्पसंख्यकों, सुरक्षाकर्मियों और अमरनाथ यात्रा, वैष्णो देवी यात्रा और इसी तरह की अन्य धार्मिक गतिविधियों सहित धार्मिक तीर्थस्थलों को निशाना बनाकर आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए रची गई आतंकी साजिश से संबंधित है।
आतंकी जांच एजेंसी ने जून में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को की गई तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरणों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई और आगे की जांच जारी है।