नूरबाग इलाके में सीआरपीएफ के कैंप पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला
श्रीनगर: नूरबाग इलाके में आतंकियों के एक ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के जवान बाल-बाल बचे हैं। यह हमला आज शुक्रवार की सुबह जवानों के एक कैंप पर किया गया लेकिन सीआरपीएफ के जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हमले के तुरंत बाद आतंकी भागने में सफल रहे। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेरांबदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:- राहुल गांधी ने किसानों की आमदनी का चार्ट शेयर कर मोदी सरकार पर साधा निशाना – Dastak Times
शुक्रवार को श्रीनगर के नूरबाग इलाके में सीआरपीएफ की जी-61 बटालियन के जवानों के बंकर के बाहर एक कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। जवानों को निशाना बनाकर फेंका गया ग्रेनेड बंकर से कुछ दूर एक जोरदार धमाके के साथ सड़क पर गिरा।
सीआरपीएफ के जवान बाल-बाल बचे लेकिन सड़क पर घूम रहे एक अवारा कुत्ते की मौत हो गई। सुरक्षाबल खबर लिखने तक आतंकियों की धर-पकड़ के लिए इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।