राज्य

श्रीनगर में सुरक्षाबलों से घिरने पर पिस्टल और एको-47 छोड़कर फरार हुए आतंकी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई है। जिसमें किसी के जख्मी होने की जानकारी नहीं है। घटना श्रीनगर के नूरबाग इलाके में हुई है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है कि पुलिस की एक टीम पर नूरबाग में आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने इसका जवाब दिया तो आतंकी फायर करते हुए फरार हो गए। पुलिस को मौके से एक पिस्टल और एक एके-47 बरामद हुई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने उस इलाके की घेराबंदी कर ली है, जहां आतंकी छुपे थे और और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आसपास और आतंकी छुपे होने का अंदेशा है, जिनकी तलाश की जा रही है।

आईजी और डीजीपी ने किया कुलगाम का दौरा

डीजीपी जम्मू-कश्मीर दिलबाग सिंह ने आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के साथ आज कुलगाम और कुपवाड़ा का दौरा किया है। हाल ही में हुए हमलों को देखते हुए दोनों अफसरों ने इन जिलों की सुरक्षा को लेकर बैठक की है। आईजी और डीआईजी ने शुक्रवार को कुलगान में आतंकी हमले में शहीद बंटू शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वो हंदवाड़ा में शहीद एसआई अर्शीद अहमद मीर के परिवार से मिले और उनको ढांढ़स बंधाया।

कुलगाम में शुक्रवार को हुए थे दो हमले

कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को कुछ ही घंटे के भीतर दो हमले हुए थे। यहां के वानपोह में बंदूकधारियों ने पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग की। इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी बंटू शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इसके कुछ घंटे बाद कुलगाम के नेहामा में बिहार से मजदूरी करने आए शंकर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Related Articles

Back to top button