गैर-कश्मीरी टारगेट पर! आतंकियों ने पुलवामा में एक गैर-स्थानीय ड्राइवर पर की गोलीबारी
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों (Terrorists) का आतंक जारी है। आतंकी लगातार गैर-स्थानीय नागरिकों (non-Kashmiri) को निशाना बना रहे हैं और माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार को पुलवामा जिले (Pulwama District) में आतंकवादियों ने एक और गैर-कश्मीरी पर गोलीबारी (Firing) कर उसे घायल कर दिया। न्यूज एजेंसी ANI ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि, “आतंकवादियों ने आज पुलवामा के यादेर में एक गैर-स्थानीय चालक पर गोलीबारी की। स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत स्थिर है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।” इससे पहले बुधवार, 6 अप्रैल को मुठभेड़ में AGuH (अंसार गजवत-उल-हिन्दी) आतंकवादी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर का आतंकवादी उमर तेली उर्फ तल्हा त्राल में मारा गया। त्राल इलाके में शिफ्ट होने से पहले दोनों श्रीनगर शहर में कई आतंकी अपराधों में शामिल थे। जिसमें हाल ही में खानमोह श्रीनगर में सरपंच (समीर अहमद) की हत्या भी शामिल है।
वहीं, मंगलवार को श्रीनगर के लाल चौक के मैसूमा के पास आतंकवादियों ने सीआरपीएफ (CRPF) के काफ़िले पर हमला कर दिया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल हो गए।