टेस्ट चैंपियनशिप: नियम में बदलाव से भारत दूसरे पायदान पर लुढ़का
स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया वैसे तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में टॉप पर थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से आईसीसी ने पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में बदलाव कर दिया जिसकी पुष्टि गुरुवार को आईसीसी ने की. हालांकि इस बदलाव से भारतीय टीम का नुकसान हो गया है और अब टीम पहले पायदान से फिसलकर दूसरे पायदान पर आ गयी जबकि अब ऑस्ट्रेलिया अब पहले पायदान पर आ गया है.
इस नए नियम के चलते आईसीसी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की रैंकिंग के अनुसार अब अंक तालिका नहीं जीत का फीसदी आधार होगा यानि जिस टीम का जीत का प्रतिशत ज्यादा होगा, उसके रैंकिंग में ऊपर जाने की संभावना बढ़ेगी. इस बारे में आईसीसी ने जो नयी रैंकिंग जारी की है, उसमे भारतीय टीम (75 प्रतिशत) दूसरे पायदान पर है. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया 82.2 फीसदी के साथ नंबर वन है. वही कोरोना वायरस के दौरान नहीं हो पाने वाली सीरीज को ड्रॉ मान लिया गया है.
जानकारी के अनुसार भारत ने कोरोना से पहले जो चार सीरीज खेली, वहां उसे जीत का फीसदी 75 प्रतिशत था. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का तीन सीरीज में जीत का फीसदी 82.2 प्रतिशत रहा था. अन्य टीमों में इंग्लैंड 292 अंक और 60.8 फीसदी जीत के साथ तीसरे और कीवी टीम 180 अंक और 50 फीसदी जीत के साथ चौथे पायदान पर है.
वर्ल्ड क्रिकेट गवर्निंग बॉडी ने अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति की इस सिफारिश को परमिशन दी जिसके बाद नये तरीके से टीमों के अंक की गिनती हो रही है. हालांकि इससे पहले भारतीय टीम 360 अंक के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया 296 अंक के साथ दूसरे पायदान पर थी,
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।