टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

टेस्ट मैच : फिरकी की मार, अफगानिस्तान का बुरा हाल

लखनऊ: शामर ब्रुक्स (111) के शतकीय प्रहार और फिरकी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने दौरे के एकमात्र टेस्ट के दूसरे ही दिन अफगानिस्तान का बुरा हाल कर दिया. अटल इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर अफगानिस्तान के पहली पारी के 187 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 277 रन बनाकर 90 रन की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली. फिर कैरेबियाई स्पिन गेंदबाजों रोस्टन चेज और पहली पारी के हीरो रहे रहकीम कॉर्नवाल ने तीन-तीन विकेट चटकाकर अफगानिस्तान की हार के आसार बना दिए.  दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान के 109 रन पर सात विकेट गिर चुके थे और टीम की बढ़त केवल 19 रन है जबकि उसके मात्र तीन विकेट ही बचे हैं.

दूसरे दिन वेस्टइंडीज के 277 रन, जवाब में दूसरी पारी के अफगानिस्तान के सात विकेट पर 109 रन

ब्रुक्स ने अपने कल के स्कोर 19 रन से आगे खेलना शुरू किया. उन्होंने कप्तान राशिद खान की अगुवाई वाले अफगान स्पिन अटैक का डटकर सामना किया और अपना पहला शतक पूरा किया. वह 214 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 111 रन बनाकर बायें हाथ के स्पिनर अमीर हमजा की गेंद पर बोल्ड हुए.  ब्रुक्स के अलावा जॉन कैम्पबेल (55) और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोरिच (42) ने भी उल्लेखनीय योगदान किया. अफगानिस्तान  से पहला टेस्ट खेल रहे हमजा ने 74 रन देकर पांच विकेट झटके. राशिद को तीन और जहीर खान को दो विकेट मिले.
पहली पारी में 90 रन से पिछड़ने के बाद अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में ठोस शुरुआत की. इब्राहीम जादरान (23) और जावेद अहमदी (62) की ओपनिंग जोड़ी ने 19 ओवरों में 53 रन जोड़े. कॉर्नवाल की गेंद पर जादरान के पगबाधा आउट होने के बाद कुल 55 के स्कोर पर अफगानिस्तान को दोहरा झटका लगा, जब इहसानउल्ला (01) गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गये और उसी ओवर में कॉर्नवाल ने रहमत शाह (00) को ब्रुक्स के हाथों कैच आउट कराकर अपना दूसरा विकेट लिया.

शामर ब्रुक्स (111) का शतकीय प्रहार, रोस्टन चेज और रहकीम कॉर्नवाल ने झटके तीन-तीन विकेट

स्कोर में अभी चार ही रन और जुड़े थे कि कॉर्नवाल ने अनुभवी बल्लेबाज असगर अफगान को ब्रुक्स के हाथों कैच करा दिया. उसके बाद अहमदी और नासिर जमाल (15) ने 39 रन जोड़े। नासिर ऑफ़ स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद पर बोल्ड हुए. चेज ने अपने अगले ओवर में अमीर हमजा (01) को कॉर्नवाल के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को स्कोर 6 विकेट पर 98 रन कर दिया.अफगानिस्तान की अब सारी उम्मीदें जमकर बल्लेबाजी कर रहे अहमदी पर थी लेकिन दिन के आखिरी ओवर में चेज ने उन्हें 62 रन के निजी स्कोर पर कॉर्नवाल के हाथों कैच आउट कराकर अफगानिस्तान की रही-सही उम्मीदें भी तोड़ दीं.  चेज ने 10 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि कॉर्नवाल ने इतने ही विकेट लेने के लिये 41 रन दिये.

Related Articles

Back to top button