स्पोर्ट्स

टेस्ट रैंकिंग: केन विलियमसन टॉप पर, विराट कोहली लुढ़के

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में केन विलियमसन अब टॉप पर है जबकि टेस्ट में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की चमक अब खत्म हो गयी है. विराट कोहली दूसरे पायदान और स्टीव स्मिथ तीसरे पायदान पर आ गये है. इससे पहले कोहली विलियमसन के साथ के संयुक्त पहले नंबर पर थे.

आईसीसी द्वारा ताजा जारी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में विलियमसन 890 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर आ गये है और कोहली 879 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 877 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है. मार्नस लाबुशाने 850 अंक के साथ चौथे पायदान पर है. पाकिस्तान से बाबर आजम (789 अंक) पांचवें पायदान पर है.

टेस्ट सीरीज में विराट की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे 5 पायदान के फायदे से 11 से 6 नंबर पर आ गये हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी. उनके साथ चेतेश्वर पुजारा 8 से 10 वें नंबर पर आ गये है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट में विफल रहने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल 5 स्थान14 से 19वें पायदान पर आ गये हैं.

न्यूजीलैंड कप्तान विलियमसन ने साल के आखिरी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये पहले टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली और अब वो नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज है. विलियमसन 11 अंकों से विराट को पछाड़ते हुए अब पहले पायदान पर है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button