टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार
जुलाई में थाेक मुद्रास्फीति की दर शून्य से नीचे
नयी दिल्ली (एजेंसी): बाजार में आवक बनी रहने और मांग टूटने से जुलाई 2020 में थोक मुद्रास्फीति की दर 0.58 प्रतिशत नकारात्मक दर्ज की गयी है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि मौजूदा वर्ष में थोक मूल्यों पर आधारित थोक मुद्रास्फीति की दर जुलाई में 0.58 प्रतिशत नकारात्मक रही है जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी महीने यह आंकड़ा 1.17 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
जून 20़20 में थोक मुद्रास्फीति दर 1.81 प्रतिशत नकारात्मक रही थी। हालांकि जुलाई 2020 में खाद्य पदार्थों का बाजार तेजी में रहा है। आलोच्य माह में खाद्य थोक मुद्रास्फीति की 4.32 प्रतिशत रही है जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 3.05 प्रतिशत था।