थाईलैंड ओपन : रिटायर होकर पहले दौर से पी कश्यप बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क : गत मंगलवार को कोरोना संक्रमण के संदेह से बाहर आने के बाद भारत के पारुपल्ली कश्यप का थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अभियान बुधवार को पहले दौर में रिटायर होने से खत्म हो गया. कश्यप ने पहले दौर में कनाडा के जैसन एंथनी हो-शुई के खिलाफ निणार्यक गेम में जब छोड़ा तब कनाडाई प्लेयर 56 मिनट में 21-9, 13-21, 14-8 से आगे थे.
सात्विक-चिराग शेट्टी पुरुष युगल के दूसरे दौर में
पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में कोरियाई जोड़ी किम जी जुंग और ली योंग देई को एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में 19-21, 21-16, 21-14 से मात दी.
इसी के पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला और मिश्रित युगल में बी सुमीत रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी को पहले दौर में हार मिली जबकि कर बाहर हो गये थे. भारत की शीर्ष महिला प्लेयर पीवी सिंधु कल एकल के पहले दौर में ही बाहर हो गयी थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos