टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) राष्ट्रीय सेमिनार: मिली राष्ट्ररक्षा और आत्मरक्षा की ट्रेनिंग


इस सेमिनार में प्रतिभागी बच्चों को राष्ट्र रक्षा ,स्वास्थ्य रक्षा, आत्म रक्षा के बारे में बहुत ही गहन शिक्षा दी गई। इसके साथ बच्चियों को विशेष तौर पर थाईयोगाआर्ट स्पोर्ट की विभिन्न शैलियों जैसे-योग, नर्व, एरिंग, पंचिंग, किकिंग, फाइटिंग, ग्रैपलिंग, ब्रेकिंग, वेपन एवम काता मास्टर बेल्ट की शिक्षा दी गई। सेमिनार के समापन के अवसर पर मुख्य अथिति ग्रैंडमास्टर सुधीर श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के गुर सीखने से बच्चो में आत्म बल मजबूत होता है और विपरीत परिस्थिति में भी खिलाड़ी अपना आत्मविश्वास नही खोता है। इस सेमिनार में यूपी कोच वारियर संस्कार श्रीवास्तव और दिल्ली कोच वारियर संस्कृति श्रीवास्तव ने बच्चो को ट्रेनिंग दी।