टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
थाईयोगाआर्ट स्पोर्ट एसोसिएशन आफ इंडिया ने शहीद सैनिकों को अर्पित किए श्रद्धासुमन



निकाला कैंडल मार्च
थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट)के फाउंडर ग्रैंडमास्टर सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि इस कायराना हरकत के दोषियों को सजा देने के लिए सरकार सख्त एक्शन ले तभी इन शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतों में साथ देने वाले देश के गद्दारों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। इस दौरान वीके आनन्द, संस्कार श्रीवास्तव, संस्कृति श्रीवास्तव, वैभव स्वर्णकार, विनीत बिसारिया, तारा श्रीवास्तव, जसप्रीत कौर, कविता अरोरा, हरविंदर सिंह, राम अरोरा, सरोज, हर्ष, मानसी, अमन, अरशद, लक्ष्य खेड़ा, आदर्श व उत्कर्ष सहित सैकड़ोलोग मौजूद थे।