राज्यस्पोर्ट्स

पीएम मोदी ने इसलिए दी जापान के पीएम योशिहिदे सुगा को बधाई

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत के साथ जापान व जापान के पीएम योशिहिदे सुगा को पीएम मोदी ने ओलंपिक के सफल आयोजन की कामना करते हुए बधाई दी और उम्मीद जताई कि इस टूर्नामेंट में विश्व के बेस्ट प्लेयर शानदार प्रदर्शन करेंगे.

इस बार भारतीय ओलंपिक दल में 127 प्लेयर है जिसमे 56 महिला प्लेयर हैं. ओलंपिक में शामिल होने वाला भारत का ये अभी तक का बड़ा दल है. मोदी ने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और जापान को टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं.
विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स के अतुलनीय प्रदर्शन की हम सत्र में आशा करते हैं.

बाद में मोदी ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वो उद्घाटन समारोह देखते और भारतीय दल के प्लेयर्स की हौसलाअफजाई की मुद्रा में दिख रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, आइए, सभी मिलकर ‘चीयर फॉर इंडिया करें. टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की कुछ झलकियां देखी. हम अपने करिश्माई दल को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी भारतीय प्लेयर्स के लिए कही ये बात

भारत के 126 सदस्यीय दल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया-टोक्यो ओलंपिक गेम्स में पूरे देश की प्रार्थनाएं व आशाएं भारतीय दल के साथ है. मैं सभी भारतीयों की तरफ से सभी को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि आप सभी इस गेम में अद्भुत प्रदर्शन करेंगे और ख्याति प्राप्त कर हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे.

टोक्यो में भारतीय टीम में कुछ अनुभवी और स्टार एथलीट हैं जो देश को पदक दिला सकते हैं. इनमें पीवी सिंधु, मैरी कॉम, मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम, सानिया मिर्जा, शरत कमल, मनिका बत्रा, अंकिता रैना, विनेश फोगट, बजरंग पुनिया, दीपिका कुमारी, विनेश फोगट, साई प्रणीत, नीरज चोपड़ा और साजन प्रकाश भी हैं.

Related Articles

Back to top button