मोबाइल चोरी के संदेह में युवक को निर्वस्त्र कर बेदम पिटायी, आरोपी गिरफ्तार
गुना: मध्यप्रदेश के गुना जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के संदेह में एक युवक को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर बेरहमी से मारपीट का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विजयपुर थाना क्षेत्र के लाड़पुरा गांव में कल शाम अरविंद कलावत नामक के एक युवक से मोबाइल चोरी के संदेह में निर्वस्त्र कर मारपीट की गयी। इस घटना का वीडियाे भी सामने आया है। पुलिस ने पीडित युवक और सामने आए वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामले के दो आरोपी हेमराज गुर्जर और गोलू के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि पीडित युवक का मेडिकल चैकअप कराया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ धाराओं में इजाफा किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मोबाइल चोरी के संदेह में दोनों आरोपियों ने मिलकर युवक की बेरहमी से पिटायी की है।