पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर जंगल में छुपे हुए आरोपी पिता को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
उदयपुर । पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर फरार हुए पिता पोपट पुत्र शांतिलाल निवासी उपली सुबरी थाना कोटडा को मात्र 24 घंटे के अंदर थाना कोटडा पुलिस ने सुबरी के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है जिससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि गुजरात में साबरकांठा जिला निवासी लक्ष्मण भाई ने एक रिपोर्ट कोटडा थाना पुलिस को दी। जिसमें बताया कि 10 साल पहले उसने अपनी बेटी की शादी कोटड़ा निवासी पोपट लाल के साथ की थी। जिसके अभी 4 बच्चे है। 5 जून की रात करीब 11:00 बजे उसके दामाद पोपटलाल ने घर के आंगन में सो रही उसकी बेटी व दो नातिनों की सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया व सीओ कुशाल राम चौरडिया के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पवन सिंह के नेतृत्व में कोटडा थाने से टीम गठित की। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पिता पोपटलाल को आज सुबरी के जंगलों से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।