राज्य

दिल्ली में हवा का स्तर अभी भी खराब, हरियाणा-यूपी के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बारिश रुकने के बाद वायु प्रदूषण के स्तर में फिर से इजाफा होना शुरू हो गया है। सफर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली की हवा जो पहले संतोषजनक श्रेणी में थी अब वो खराब हो गई है। तो वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के तहत अगले दो घंटे में यूपी व हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

बुधवार को सफर इंडिया की ओर से जारी किए एक्सयूआई के मुताबिक, दिल्ली की हवा जो पहले संतोषजनक श्रेणी में थी अब वो खराब हो गई है। 12 जनवरी को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 193 दर्ज किया गया है। सफर के मुताबिक, लगातार कई दिनों की बारिश से प्रदूषक तत्व अभी दबे हुए ही हैं। इसीलिए वायु गुणवत्ता फिलहाल नियंत्रण में थी। लेकिन तीन दिन पहले दिल्ली एनसीआर में जो एयर इंडेक्स 100 से नीचे चला गया था, वो अब वापस ऊपर पहुंच गया है। अगले तीन चार दिन कमोबेश यही स्थिति बने रहने के आसार हैं।

एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार, एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 196, गाजियाबाद का 186, ग्रेटर नोएडा का 212, गुरुग्राम का 175 व नोएडा का 192 रिकार्ड किया गया है। दिल्ली और ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स खराब जबकि अन्य जगहों का मध्यम श्रेणी में दर्ज हुआ। मंगलवार को दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 88 और पीएम 10 का स्तर 148 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। अभी अगले तीन चार दिन लगभग यही हालात बने रहेंगे। 15 जनवरी से हवा की रफ्तार में वृद्धि के साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी कुछ सुधार होने की संभावना है।

वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम में बदलाव होता नजर आ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान कुरुक्षेत्र (हरियाणा), सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर (यूपी) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के क्षेत्रों में सर्दी बढ़ेगी और रात का तापमान छह से आठ डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। इसके साथ ही कोहरा भी दस्तक देगा।

Related Articles

Back to top button