पंजाब
थार में बैठे 2 युवकों पर हमलावरों ने किया जानलेवा हमला, जांच शुरू
जालंधर: पंजाब आए दिन कई वारदातें हो रही जो रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर के मॉडल हाऊस में देखने को मिला हैं जहां के घुल्ले की चक्की नजदीक थार में शराब पी रहे 2 युवकों पर बाइक परसवार होकर आए करीब एक दर्जन हमलावरों ने अटैक कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावरों ने थार तेजधार हथियारों से मारना शुरू कर दिया।
किसी तरह थार में बैठे युवक अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने में कामयाब हो गए। लेकिन इस दौरान हमलावरों ने थार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके पर फरार हो गए। इस घटना का सूचना मिलते ही भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से आसपास दहशत का माहौल पैदा हो गया है।