पेरिस ओलंपिक में रेस खत्म करते ही ब्वॉयफ्रेंड के पास पहुंची, एथलीट ने किया प्रपोज
नई दिल्ली: पेरिस को प्यार का शहर कहा जाता है और इसकी मिसाल यहां ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ी बन रहे हैं. गोल्ड जीतने के बाद चीनी खिलाड़ी हुआंग या कियोंग को शादी का प्रपोजल मिला तो वहीं फ्रांस की एथलीट एलिस फिनोट ने 3000 मीटर स्टीपलचेज की दौड़ पूरा करने के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज किया.
पेरिस ओलंपिक पिछले कुछ दिनों से विवादों की वजह से चर्चा में आया तो कुछ ऐसी खबरें भी सामने आई जिसने फैंस का दिन बना दिया. 7 अगस्त को 3000 मीटर स्टीपलचेज में चौथे स्थान पर रहने वाली मेजबान देश की एलिस फिनोट पदक से चूक गई. पदक की दावेदार यह खिलाड़ी पदक हासिल करने से दूर रह गई लेकिन 9 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी कर यूरोपियन रिकॉर्ड बनाया.
पेरिस ओलंपिक में फ्रांस की एथलीट एलिस फिनोट ने 3000 मीटर फाइनल रेस को पूरा करने के बाद अपने ब्यॉयफ्रेंड के पास जा पहुंची. उन्होंने दर्शकों के बीच बैठे अपने ब्वॉयफ्रेंड से सामने बैठकर उनको शादी के लिए प्रपोज किया. शादी का रिंग निकालकर वो सामने बैठी और शादी का प्रस्ताव दिया. एलिस फिनोट ने बताया कि उन्होंने पहले ही सोच लिया था अगर वह 9 मिनट में रेस पूरा कर लेती हैं तो ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करेंगी.
एलिस फिनोट ने बताया कि जब वह 3000 मीटर स्टीपलचेज में मेडल के लिए उतरने वाली इस स्टार ने कहा, मैंने पहले ही सोच लिया था, अगर मैं 9 मिनट में रेस को पूरा कर लेती हूं, तो ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करूंगी. 9 नंबर मेरा लकी नंबर है और हम दोनों एक दूसरे के साथ इस रिश्ते में भी पिछले 9 साल से हैं.