राज्य

गुजरात से गुजरा कोरोना का बुरा दौर, बचे अब महज 172 एक्टिव केस

गुजरात में कोरोना वायरस के मात्र 14 नए मामले सामने आ आए हैं। जबकि राज्य में एक्टिव केसों की संख्या केवल 172 रह गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को 14 और नए केस सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,26,016 पहुंच गया है। राहत की बात रही कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण कोई मौत दर्ज नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 10,082 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 14 नए मामलों में छह अहमदाबाद में सामने आए हैं, सूरत से पांच, भावनगर, वडोदरा और वलसाड में एक-एक मामले सामने आए हैं। विभाग ने कहा कि सोमवार को सीओवीआईडी ​​​​-19 के खिलाफ 5.65 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया था, जिससे राज्य में अब तक दिए गए खुराक की संख्या 6.20 करोड़ हो गई है।

बता दें कि राज्य में रविवार को कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,26,002 हो गयी था। रविवार को भी कोरोना वायरस से राज्य में किसी की मौत नहीं हुई थी। इस तरह से देखें पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस के जितने मामले सामने आए उससे तो यही लगता है कि अब यहां कोरोना दम तोड़ने लगा है।

Related Articles

Back to top button