उन्नाव कांड की आखिरी चश्मदीद वेंटीलेटर पर लड़ रही जिंदगी की जंग
डाक्टरों को नहीं मिले शरीर पर चोटों के निशान
कानपुर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
कानपुर/उन्नाव, 18 फरवरी (दस्तक टाइम्स) : उन्नाव के असोहा थानाक्षेत्र में तीन बच्चियों के साथ हुई घटना में जीवित आखिरी किशोरी अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। बच्ची का इलाज छह सदस्यीय विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल कर रहा है और अभी उसे एनआईसीयू वार्ड के वेंटीलेटर पर रखा गया है। यह बात गुरुवार को रीजेंसी अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी परमजीत अरोड़ा ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि किशोरी के उसके शरीर पर कोई भी चोटों के निशान नहीं मिले हैं। इलाज कर रहे डाक्टरों अभी भी यह पता नहीं लगा सके हैं कि किस प्रकार का जहरीला पदार्थ सेवन कराया गया है या कुछ ओर कारण है। उन्होंने बताया कि किशोरी का इलाज डॉक्टर रश्मि कपूर के साथ छह सदस्यीय टीम द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही पीआईसीयू व एनआईसीयू की टीमें भी लगी हैं। वर्तमान में एनआईसीयू वार्ड के वेंटीलेटर पर किशोरी है और अभी हालत यथास्थिति है।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos
उन्होंने बताया कि कुछ समय बीतने के बाद हालात में सुधार आने की संभावना है। उन्होंने पल्स रुकने की बात से इंकार किया और किशोरी की दशा में जल्द सुधार का भरोसा जताया है।