जीवनशैलीस्वास्थ्य

बीमारियों को दूर भगाने वाली अलसी के हैं फायदे अनेक

वर्तमान समय में हम सब अपने काम में इतने व्यस्त हो गये हैं कि हमें अपने शरीर का ध्यान ही नहीं रहता! इसके चलते ना जाने कितनी बीमारियां हमारे शरीर में अपना घर बना लेती हैं! अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं, तो डरे नहीं बल्कि अपने आहार में एक छोटी सी चीज शामिल कर आप इन जोखिमों से खुद का बचाव कर सकते हैं! ये चीज जितनी छोटी है उतनी ही कारगर भी साबित होती है! हम बात कर रहे हैं, अलसी की! अलसी के छोटे-छोटे बीजों में शरीर के लिए जरूरी कई पोषक तत्वों का भंडार छिपा है, जो कई गंभीर रोगों से राहत दिलाने में मदद कर सकते है!

अलसी के बीज भूरे-काले रंग के छोटे आकार के होते हैं जो हृदय के रोगों से हमारी रक्षा करते हैं! इसमें फाइबर्स, प्राकृतिक रूप से आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने का काम करता है! इससे हृदय की धमनियों में जमा कोलेस्ट्रॉल घटने लगता है और रक्त प्रवाह बेहतर होता है, जिससे हार्ट अटैक की संभावना नहीं होती है! वैसे अलसी के बीज को वेजिटेरियन फिश भी कहा जाता है! इसमें ओमेगा फैटी एसिड और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है!

बालों के लिये रामबाण है अलसी

अलसी झड़ते बालों के लिए काफी फायदेमंद होती है, ये हमारे बालों को झड़ने से बचाती है! स्वस्थ और हेल्दी बालों के लिए विटामिन और खनिज का सेवन करना जरूरी होता है ऐसे में अलसी सबसे कारगर साबित हो सकती है! वहीं अलसी के तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड के साथ विटामिन और खनिज भी पाए जाते हैं जो बालों को बेहतर पोषण दे सकते हैं!

अलसी से मोटापा करें दूर

अक्सर लोग वजन घटाने को लेकर काफी परेशान रहते हैं कई कोशिश करने के बाद भी वजन घटाने का सही उपाय नहीं मिल पाता है, ऐसे में अलसी का तेल आपके लिए कमाल साबित हो सकता है! वजन घटाने के लिए अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो फैट बर्न करने में मदद कर सकता है! पेट की चर्बी कम करने के लिए भी अलसी के बीज का तेल फायेदमंद होता है!

अलसी खाने से नहीं होगा कैंसर

अलसी में पाए जाने वाले तत्व कैंसररोधी हार्मोन्स को प्रभावी बनाते हैं! अलसी के नियमित सेवन से बेस्ट कैंसर, प्रोटेस्ट कैंसर और कोलोन कैंसर के खतरे को भी टाला जा सकता है! एक अध्ययन के मुताबिक अलसी में पाया जाने वाला लिगनेन एंडोमेट्रियल और गर्भाशय के कैंसर को भी रोकने में मददगार है!

अलसी में छिपा का ग्लोइंग स्किन का राज

अलसी को हफ्ते में दो बार उबालने के बाद उसका जेल चेहरे में लगाने से हमारी स्किन ग्लो करने लगती है, और हमारे चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं!

अलसी को खाने का तरीका

खाली पेट अलसी खाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये आपको वजन घटाने में मदद करता है! साथ ही अलसी में कम कार्बन और ज्यादा अमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो वजन बढ़ने नहीं देते है! इसके अलावा अलसी को पीस कर या पानी में भिगो कर भी खाया जा सकता है!

Related Articles

Back to top button