राज्यहरियाणा

‘जिस दिन उठनी थी डोली, उसी दिन उठी अर्थी’, फरीदाबाद में युवती की सड़क हादसे में मौत

फरीदाबाद : “जिस दिन डोली उठनी थी, उसी दिन उठी अर्थी।” दिल दहला देने वाली यह घटना फरीदाबाद से सामने आई है, जहां अंकिता नाम की एक लड़की की सड़क हादसे में उसी दिन मौत हो गई, जिस दिन उसकी शादी होनी थी। दरअसल, युवती अपने दो भाइयों और सहेली के साथ किसी काम से बाहर गई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई।

इसके बाद सभी को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान अंकिता ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके दो भाइयों और सहेली की नाजुक हालत को देखते हुए दिल्ली स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

अंकिता के चाचा सियाराम सिंह ने बताया कि वो मुथुट फाइनेंस में काम करती थी और आज ही उसकी शादी होनी थी, लेकिन वो दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसके बाद उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है। सियाराम ने बताया कि अगर शायद ट्रक रास्ते में खड़ा ना होता, तो यह हादसा ना होता। उधर, अंकिता के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button