ऑटोमोबाइलगैजेट्सटेक्नोलॉजीव्यापार
OnePlus का बड़ा इवेंट आज, पेश किए जाएंगे कई डिवाइस, कंपनी का सस्ता फोन भी होगा लॉन्च
ब्यूरो रिपोर्ट दस्तक टाइम्स : OnePlus का साल 2022 का दूसरा बड़ा लॉन्च इवेंट आज है. इस इवेंट में कंपनी नए स्मार्टफोन्स और TWS लॉन्च करेगी. OnePlus के इस इवेंट में OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite को लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी नए Nord सीरीज ईयरबड्स Nord Buds को भी लॉन्च करेगी.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।