जेल में बंद हवालाती का बड़ा कारनामा, ऐसे फरार हुआ कि जेल प्रशासन के उड़े होश
फिरोजपुर : कैदी एवं हवालाती जेल प्रशासन को गुमराह करने के जो तौर तरीके इस्तेमाल करते हैं, उन्हें देखकर सचमुच हैरानी होती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें केन्द्रीय जेल फिरोजपुर में बंद एक शातिर हवालाती ने कोर्ट की फेक आई.डी. बना जेल प्रशासन के मेल एकाऊंट पर अपनी जमानत के आर्डर डलवा दिए और बड़े मजे से जमानत पर बाहर निकल आया।
जमानत का समय पूरा होने पर जब जेल प्रशासन द्वारा कोर्ट में पहुंच की गई तो पता चला कि कोर्ट द्वारा ऐसी कोई मेल नहीं भेजी गई। अपने साथ हुए इस धोखे के संबंध में जेल प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दे आरोपी के खिलाफ पर्चा दर्ज करवाया है।
जेल अधिकारियों ने पुलिस को भेजी लिखित शिकायत में बताया कि सन्नी निवासी रामतीर्थ रोड, अमृतसर किसी मामले में 18 मई 2022 को बतौर हवालाती जेल में आया था। 23 दिसम्बर 2022 को जेल की सरकारी ई-मेल आई.डी. पर हाईकोर्ट के आर्डरों की मेल प्राप्त हुई जिसमें उक्त सन्नी को 11 दिन की अंतरिम बेल देने की बात लिखी गई थी। जेल प्रशासन ने इस मेल के आधार पर सन्नी को 23 दिसंबर को जमानत पर छोड़ दिया लेकिन 2 जनवरी 2023 को उसका समय पूरा होने के बाद उसने जेल में सरैंडर नहीं किया।
इस संबंधी 3 जनवरी 2023 को ट्रॉयल कोर्ट को सूचित किया गया। कोर्ट द्वारा वारंट अफसरों मनजीत सिंह, गुरभेज सिंह को बुलाया गया और जांच में सामने आया कि कोर्ट ने सन्नी की जमानत संबंधी कोई मेल डाली ही नहीं और सन्नी ने कोर्ट की फेक आई.डी. बना कर जेल प्रशासन को गुमराह किया है। थाना सिटी के इंस्पैक्टर मोहित धवन ने बताया कि जेल अधिकारियों की शिकायत के आधार पर उक्त हवालाती सन्नी एवं मेल डालने वाले उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।