नई दिल्ली : चेहरे का रंग काला होने से मतलब है नैचुरल रंग का दब जाना. आपको जानकर हैरानी होगी कि अधिकतर लोगों के चेहरे की जो रंगत है, वो नैचुरल नहीं है. इसके पीछे प्रदूषण, डेड स्किन सेल्स और धूल-मिट्टी जिम्मेदार हो सकती हैं. जो कि आपके चेहरे की चमक को दबा देती हैं. लेकिन, अगर आप पूरे साल चेहरे का कालापन दूर रखना चाहते हैं, तो नये साल से ही कुछ उपायों को अपनाना शुरू करें.
त्वचा का कालापन दूर करके चेहरे को गोरा बनाने के लिए इन घरेलू उपायों को अपनाएं
चेहरे का रंग साफ करने के लिए आप पका हुआ आधा केला लें और उसे दूध के साथ मैश कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने दें. करीब 10 मिनट सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. केला त्वचा को निखारने में मदद करता है.
टमाटर में विटामिन सी होता है, जो चेहरे की स्किन के टेक्सचर को सुधारने में मदद करता है. इसके लिए आप एक टमाटर का रस निकाल लें. बस इस टमाटर के रस को हफ्ते में 3 बार चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे की रंगत हल्की होने लगेगी.
अगर आप धूप में रहते हैं और उसके कारण आपकी त्वचा काली हो गई है, तो दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप दिन में दो बार सुबह व शाम चेहरे पर दूध लगा सकते हैं. जब दूध सूख जाए, तो साफ पानी से चेहरा धो लें.