वैक्सीन की बूस्टर खुराक से बॉडी हो रही है डिहाईड्रेट, नए वेरिएंट ओमिक्रॉन कई देशों में हो रही बूस्टर खुराक पर चर्चा
लंदन: कई देशों में कोविड रोधी वैक्सीन के बूस्टर खुराक पर चर्चा शुरू हो गई है। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद यह और तेज हो गई है। इस बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि बूस्टर डोज का नया साइड इफेक्ट सामने आया है। यह माना जाता है कि अगर किसी को टीका लगाया जाता है तो अमुक अस्वस्थ महसूस कर सकता है।
इंजेक्शन वाली पर दर्द, थकान और शरीर में दर्द सबसे अधिक पहचाने जाने वाले लक्षणों में से हैं। लेकिन नई रिपोर्ट्स के अनुसार बूस्टर डोज के बाद लोगों को डिहाईड्रेशन की शिकायत हो सकती है या उन्हें अधिक प्यास लगेगी। जानकारी के अनुसार वाशिंगटन में डॉक्टर लताशा पर्किन्स ने बताया- ‘जब टीकाकरण होता है तो लोगों में अलग-अलग लक्षण सामने आते हैं लेकिन मैंने सुना है कि कुछ लोगों में प्यास बढ़ने की शिकायत सामने आई है। यह असामान्य नहीं है।’ यह रिपोर्ट अमेरिका में सामने आई है लेकिन ब्रिटिश डॉक्टर्स को इस समस्या के बारे में फिलहाल पता नहीं है।
पेटीयनटेसेसेस डॉट कॉम के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉक्टर सारा हर्रविस ने बताया- ‘मैंने ऐसी शिकायत नहीं सुनी है और न ही मैंने कोई शोध देखा है जो इसकी जानकारी देता हो।’ अमेरिकी डॉक्टर नताशा भुइयां ने कहा ‘अगर कोई वैक्सीन को लेकर घबराया हुआ है, तो इससे मुंह सूख सकता है।’ ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि टीके की वजह से सामान्य तौर पर बुखार हो जाता है। जब किसी का तापमान बढ़ जाता है, तो इससे भी डिहाईड्रेशन भी हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि वैक्सीनेशन के बाद आपको ज्यादा प्यास लगे तो यह कोई चिंता की बात नहीं है।
प्यास को कोविड रोधी टीका लगाए जाने के बाद दुष्प्रभाव के तौर पर स्वीकार नहीं किया गया है। दूसरी ओर वैक्सीनेशन के समय आमतौर पर लोगों को हाइड्रेट रहने के लिए कहा जाता है। कोविड रोधी टीका लगवाने के दौरान अगर आपकी बॉडी हाइड्रेटेड नहीं है तो आपको सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं।