अहमदाबाद: राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का पार्थिव शरीर चेन्नई से आज अहमदाबाद हवाई अड्डे पर लाया गया। यहां से उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से राजकोट स्थित उनके आवास पर ले जाया गया। कोविड के दिशानिर्देश के अनुसार आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बताया गया कि भारद्वाज का पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे अमीन मार्ग स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 1 से 3 बजे तक रखा जाएगा। अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे कलावाद रोड पर मोटामौवा श्मशान पर किया जाएगा। अंतिम संस्कार के समय मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़े: चारधाम यात्रा : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
उल्लेखनीय है कि सांसद अभय भारद्वाज का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। एक हफ्ते में गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने जाने वाले दो सांसदों का निधन हुआ है। इससे पहले कांग्रेस सांसद अहमद पटेल का भी निधन हुआ था।
राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज अपने कॉलेज के दिनों से ही मुख्यमंत्री के दोस्त थे। भारद्वाज कई मामलों में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कानूनी सलाहकार रहे हैं। भारद्वाज अपने छात्र काल से ही संघ से जुड़े रहे थे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare