राज्य
30 स्कूली बच्चों और 3 टीचरों को पिकनिक के लिए ला रही थी बस, भीषण आग से जलकर हुई खाक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/02/2024_2image_17_08_311197542bus-ll.jpg)
नई दिल्ली: गुजरात के वलसाड में एक बड़ा हादसा हो गया है। धरमपुर में एक स्कूल बस में आग लग गई। ये बस सिलवासा से 30 स्कूली बच्चों और 3 टीचरों को पिकनिक के लिए ला रही थी। आग इतनी भयानक थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल धरमपुर में सिलवासा से 30 स्कूली बच्चों और 3 टीचरों को बस पिकनिक के लिए ला रही थी। इसी दौरान बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत ये रही कि इस घटना में सभी लोग बाल-बाल बच गए क्योंकि घटना से पहले ही वह सब बस से उतर गए थे।