उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में सरेराह युवती से पिटने वाला कैब चालक ने ली प्रसपा की सदस्यता

लखनऊः आलमबाग नहर चौराहे पर बीती 30 जुलाई को थप्पड़बाज युवती प्रियदर्शनी से पिटाई के शिकार हुए कैब चालक सआदत अली ने अब राजनीति में कदम बढ़ाया है। चालक ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए अब पुरुषों के अधिकारों की रक्षा को विशेष कानून के लिए मुहिम छेड़ेने की बात कही है।

जगत नारायण रोड निवासी सआदत अली कैब चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है। बताया कि बीती 30 जुलाई की रात को आलमबाग नहर चौराहे पर कृष्णानगर की रहने वाली प्रियदर्शनी नारायण ने उन्हें बेवजह कई थप्पड़ मारे थे। उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया था। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया था, जिसको लेकर अभिनेत्री राखी सावंत हजारों ने घटना की निंदा करते हुए युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी।

आगे उन्होंने कहा कि जब महिलाओं की सुरक्षा के लिए चौराहों पर पिंक बूथ बनाया गया है तो पुरुषों की सुरक्षा के लिए अभी तक किसी ने कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया। महिलाओ से पुरुष भी पीड़ित है वे अपनी आवाज कहा उठाये।

सआदत अली के अधिवक्ता व प्रसपा (लोहिया) की अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव रियाज अली खान ने बताया कि पीर जलील वार्ड (74 नंबर) से सआदत अली पार्षद का चुनाव लड़ेंगे। ताकि पुलिसिंग में सुधार और आम आदमी को न्याय दिलाने के लिए वे मुहिम चला सकें। सआदत अली को रियाज ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है।

Related Articles

Back to top button