राजस्थानराज्य

राजस्थान: नाले के तेज बहाव में बहने लगी कार, सभी 5 लोगों को किया गया रेस्क्यू

बारां: राजस्थान के बारां जिले में एक कार अचानक नहर में बहने लगी। मामला श्योपुर-गुना स्टेट हाईवे 23 का बताया जा रहा है। यहां एक कार हथवारी बायपास के पास एक पुलिया के तेज बहाव में बहने लगी। हादसे के वक्त कार में कुल 5 लोग सवार थे। कार को बहता देख उसमें सवार लोगों ने मदद की गुहार लगी। हालांकि पुलिस कांस्टेबल और स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं कार सवार लोगों ने मदद करने वालों को धन्यवाद किया।

कार में सवार थे पांच लोग
पूरा मामला बारां जिले के केलवाड़ा क्षेत्र का है। यहां देर रात गुना-श्योपुर मार्ग पर हथवारी बायपास के पास एक कार पुलिया पर तेज बहाव में बहने लगी। इस कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें दो मासूम बच्चियां भी शामिल थीं। वहीं कार जब बहने लगी तो उसमें सवार लोगों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे केलवाड़ा थाना पुलिस के कांस्टेबल मनोज बिश्नोई और एक आदिवासी युवक मिथुन ने बहादुरी दिखाते हुए तेज बहाव में कूदकर सभी कार सवारों की सुरक्षित बाहर निकाला और सभी लोगों की जान बचाई। इस तरह से एक बड़ा हादसा टल गया।

सभी को बचाया गया
बता दें कि क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां नदी-नाले उफान पर हैं और कई बस्तियों में पानी भर गया है। कई घरों में पानी घुस चुका है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस बीच कार सवार मुस्लिम परिवार कोटा से नाहरगढ़ लौट रहा था। रास्ते में भारी बारिश के कारण पानी से भरे नाले में उनकी कार बहने लगी। गई। हालांकि पुलिस कांस्टेबल और स्थानीय लोगों की मदद से सभी कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं और उनका कहना है कि उन्हें यह दूसरा जीवन मिला है।

Related Articles

Back to top button