लीबिया में फंसे युवकों का मामला : हरकत में आई पुलिस ने लिया ये Action
रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब : ट्रैवल एजेंट के झांसे का शिकार होकर लीबिया में गुरबत की जिंदगी जी रहे 12 युवकों के बारे में मीडिया में खबर छपने के बाद आज स्थानीय पुलिस ने ट्रैवल एजेंट राजविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया।
गौरतलब है कि लीबिया में फंसे 12 युवकों में एक उत्तर प्रदेश का और बाकी 11 पंजाब के रहने वाले हैं। पंजाब के युवकों में 5 युवक श्री आनंदपुर साहिब के बेहद नजदीक गांव लंग मजारी के हैं। इन युवकों के बारे में पता चलने के बाद जब यह मामला आज मीडिया में आया तो कुछ सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता पंजाब भाजपा प्रवक्ता जतिंदर सिंह अठवाल, आम आदमी पार्टी के व्यापार विंग के अध्यक्ष जसबीर सिंह अरोड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष दविंदर सिंह, गांव लंग माजरी के पूर्व सरपंच नरेश कुमार जोशी, आप नेता बख्तावर सिंह राणा आदि हरकत में आए और युवकों के परिजनों से मिलने के बाद श्री आनंदपुर साहिब डीएसपी अजय कुमार व थानाध्यक्ष सिमरनजीत सिंह को ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में मांग पत्र दिया।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि लंग मजारी गांव के पांच युवकों में से एक के भाई कुलजीत सिंह ने कहा कि हाल ही में जब यह मामला रूपनगर विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा के ध्यान में आया तो उन्होंने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया, लीबिया में फंसे मेरे भाई और अन्य युवाओं से भी फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि विधायक चड्ढा जहां रात 12 बजे तक हमारे संपर्क में रहे, वहीं उन्होंने हमें विश्वास भी दिलाया कि वह विदेश मंत्रालय से बात कर युवाओं को भारत वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे।
क्या कहना है थानाध्यक्ष का
इस संबंध में जब थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सिमरनजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मांग पत्र मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रेवल एजेंट राजविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।